मैं केन्द्रीय रेशम बोर्ड (के.रे.बो.) के अग्रणी संगठन, केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (के.त.अ. व प्र.सं.) का निदेशक के रूप में नेतृत्व करने के लिए बेहद भाग्यशाली हूँ, जो तसर के क्षेत्र में अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियों के लिए समर्पित दुनिया का एकमात्र संस्थान है । के.त.अ. व प्र.सं., राँची की स्थापना 1964 में केन्द्रीय रेशम बोर्ड के तत्वावधान में देश में जनजातीय आधारित ग्रामीण सूक्ष्म उद्यम उष्णकटिबंधीय एवं शीतोष्ण तसर को अनुसंधान और विकास सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी । 06 क्षेत्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान केन्द्रों (क्षे.रे.उ.अ.के.), 03 अनुसंधान विस्तार केंद्रों (अ.वि.के.), एक पी4 प्रजनन केंद्र और एक कच्चा माल बैंक के अपने नेटवर्क के साथ के.त.अ. व प्र.सं. कमांड राज्यों में हितधारकों को अत्याधुनिक तकनीकी जानकारी प्रदान करता है । संस्थान की अधीनस्थ इकाइयों ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, प्रशिक्षण, विस्तार गतिविधियों और क्षेत्र उन्मुख अनुसंधान के संचालन की जिम्मेदारी ली है ।
केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
केन्द्रीय रेशम बोर्ड
वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार
पोस्ट पिस्का नगड़ी
राँची-835303, झारखण्ड़, भारत
दूरभाष: 0651-2960116
ईमेल: ctrticsb@gmail.com, ctrtiran.csb@nic.in
कार्यालय समय: सुबह 9:30 - शाम 5:00 बजे
आणविक जीव विज्ञान तकनीकों में व्यावहारिक प्रशिक्षण- 4th to 8th दिसंबर 2023
प्रोजेक्ट असिस्टेंट और जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए साक्षात्कार स्थगित
स्वच्छता पखवाड़ा 01.03.2023 से 15.03.2023 तक